निफ्टी 9880 के करीब, सेंसेक्स 80 अंक मजबूत
शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में हल्की बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। निफ्टी की चाल तो बिल्कुल सपाट है, लेकिन सेंसेक्स 80 अंक चढ़ा है। निफ्टी 9880 के आसपास है, तो सेंसेक्स 31650 के ऊपर नजर आ रहा है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक मजबूत हुआ है।
बैंकिंग, ऑटो, मीडिया, आईटी, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी बढ़कर 24,297 के स्तर पर पहुंचा है। हालांकि फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली नजर आ रही है। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी लुढ़का है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 80 अंक यानि 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 31,680 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 14 अंक यानि 0.15 फीसदी बढ़कर 9,885 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में अंबुजा सीमेंट, एसीसी, मारुति सुजुकी, गेल, कोटक महिंद्रा बैंक, बीएचईएल, हीरो मोटो और टीसीएस 2-0.7 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में सन फार्मा, कोल इंडिया, इंडियाबुल्स हाउसिंग, अदानी पोर्ट्स, हिंडाल्को, भारती एयरटेल और एचयूएल 1.7-0.5 फीसदी तक लुढ़के हैं।
मिडकैप शेयरों में सेंट्रल बैंक, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, इमामी, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और अदानी एंटरप्राइजेज 3.7-1.6 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में डिवीज लैब्स, सीजी कंज्यूमर, टोरेंट फार्मा, भारत फोर्ज और गोदरेज इंडस्ट्रीज 4.4-0.9 फीसदी तक टूटे हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में डेन नेटवर्क्स, आईटीआई, मधुकॉन प्रोजेक्ट्स, हैथवे केबल और मर्क इलेक्ट्रॉनिक्स 9.6-6.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में आधुनिक इंडस्ट्रीज, श्री अधिकारी ब्रदर्स, एचएफसीएल, फ्लेक्सिटफ इंटरनेशनल और टीवी टुडे 10-3.8 फीसदी तक कमजोर हुए हैं।