top header advertisement
Home - धर्म << 101 दिनी तपसाधना के अनुमोदनार्थ हुआ चौबीसी गान

101 दिनी तपसाधना के अनुमोदनार्थ हुआ चौबीसी गान


उज्जैन। साध्वी भक्तिदर्शना श्रीजी एवं परागदर्शनाश्रीजी की 110 दिन की तपसाधना के अनुमोदनार्थ हीरविजय सूरिश्वरजी बड़ा उपाश्रय भक्ति मंडल की ओर से चैबीसी गान एवं विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सागर समुदाय के गच्छाधिपति आचार्य दौलतसागर सूरिश्वर म.सा., अजातशत्रु आचार्य नंदीवर्धनसागर सूरिश्वरजी म.सा. एवं मालव शिरोमणी आचार्य हर्षसागर सूरिश्वर म.सा. की निश्रा में यह तपस्या संपन्न हुई। 

Leave a reply