30 सितम्बर दशहरे पर भगवान महाकाल की सवारी निकलेगी
उज्जैन । शनिवार 30 सितम्बर को विजयादशमी (दशहरा पर्व) मनाया जायेगा। दशहरे के दिन भगवान श्री महाकाल की सवारी महाकाल मन्दिर से अपराह्न 4 बजे निकलकर दशहरा मैदान पर रावण दहन के मुख्य कार्यक्रम में पहुंचेगी। श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रभारी प्रशासक एवं उज्जैन एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा ने इस सम्बन्ध में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी से को व्यवस्था के सम्बन्ध में पत्र भेज दिया है। श्री महाकालेश्वर की सवारी के साथ घुड़सवार, 02 प्लाटून एसएएफ तथा पुलिस बैण्ड रहेंगे।
दशहरे के दिन श्री महाकालेश्वर भगवान की सवारी मन्दिर से गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, गोपाल मन्दिर सराफा, सतीगेट, नईसड़क, दौलतगंज, मालीपुरा, देवासगेट, चामुण्डा माता चौराहा से टॉवर होती हुई माधव नगर अस्पताल के सामने से होकर दशहरा मैदान पहुंचेगी। भगवान महाकाल का एवं शमी पूजन कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा किया जायेगा। दशहरा मैदान पर भगवान महाकाल के पूजन पश्चात सवारी वापस दशहरा मैदान से फ्रीगंज होते हुए ओवरब्रिज से सख्याराजे धर्मशाला देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, तोपखाना होते हुए श्री महाकाल मन्दिर पहुंचेगी।