top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 9900 के करीब, सेंसेक्स 200 अंक कमजोर

निफ्टी 9900 के करीब, सेंसेक्स 200 अंक कमजोर



हफ्ते की शुरुआत घरेलू बाजारों के लिए कमजोरी के साथ हुई है। शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी 9900 के करीब आ गया है, जबकि सेंसेक्स में 200 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है। सेंसेक्स 31800 के नीचे फिसल गया है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी लुढ़का है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 1.6 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.7 फीसदी गिरा है।

बैंकिंग, मेटल, फार्मा, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली हावी होती दिख रही है। बैंक निफ्टी करीब 1 फीसदी गिरकर 24,140 के स्तर पर आ गया है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.5 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 1.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.5 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1.6 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.25 फीसदी की कमजोरी आई है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 201 अंक यानि 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 31,721 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 66 अंक यानि 0.7 फीसदी टूटकर 9,899 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Leave a reply