सेवानिवृत्त कर्मचारियों की भी सुध लें मुख्यमंत्री जी
डॉ. चंदर सोनाने
मध्यप्रदेश की राज्य सरकार द्वारा शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों को एक जनवरी 2016 से सातवें वेतनमान देने की घोषणा काफी पहले कर दी गई है। किंतु राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त साढ़े चार लाख कर्मचारियों को सातवें वेतनमान देने के संबंध में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। इस कारण उनमें बैचेनी व हताशा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को चाहिए कि वे अब तो सेवानिवृत्त कर्मचारियों और अधिकारियों की पेंशन के संबंध में सुध लें।
राज्य सरकार अभी तक छत्तीसगढ़ सरकार से सहमति नहीं मिलने के नाम पर प्रदेष के सेवानिवृत्त कर्मचारियों व अधिकारियों को सातवां वेतनमान नहीं देने का बहाना बना रही थी , किंतु पिछले दिनों छत्तीसगढ़ सरकार ने भी अपने सेवानिवृत्त कर्मचारियों और अधिकारियों को जनवरी 2016 से सातवां वेतनमान देने की घोषणा कर दी है। इस कारण अब राज्य सरकार का यह बहाना भी काम नहीं करेगा। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अपने यहाँ के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सातवां वेतनमान 2.57 के फार्मूले के आधार पर दिए जाने का निर्णय लिया गया है और इस संबंध में मध्यप्रदेश सरकार को सूचित भी कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हित में निर्णय लिए जाने के बाद अब मध्यप्रदेश सरकार का दायित्व है कि वे भी सेवानिवृत्त कर्मचारियों व अधिकारियों को जनवरी 2016 से सातवें वेतनमान देने का निणय लें। प्रदेश के साढ़े चार लाख सेवानिवृत्त कर्मचारी और अधिकारी एक जनवरी 2016 से बढ़ी हुई पेंशन का लाभ लेने के मुख्यमंत्री के आदेश की बाट जोह रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ देने के लिए 2.42 का फार्मूला अपनाने की चर्चा थी , किंतु छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने यहाँ के सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारियों को भी सरकारी कर्मचारियों के समान ही 2.57 के फार्मूले के अनुसार सातवां वेतनमान देने का निर्णय लिया गया है तो अब मध्यप्रदेश सरकार को भी चाहिए कि वह भी अपने कर्मचारियों में भेदभाव नहीं करते हुए सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी सरकारी कर्मचारियों के समान ही 2.57 फार्मूले का लाभ देवें।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की प्रदेश के कर्मचारियों के प्रति सदैव सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं । इसलिए सहज ही उनसे यह अपेक्षा की जाती है कि वे पेंशनरों को भी सातवें वेतनमान का लाभ 1 जुलाई 2016 से व 2.57 के फार्मूले से ही षीघ्र देंगे।
----------000---------