top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स करीब 250 अंक टूटा, निफ्टी 10000 के आसपास

सेंसेक्स करीब 250 अंक टूटा, निफ्टी 10000 के आसपास


राहत पैकेज खत्म होने, ब्याज बढ़ने की आशंका से कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार फिसल ककर बंद हुए और डाओ जोन्स में 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। लगातार नौ सत्रों की तेजी के बाद डाओ जोंस कमजोर हुआ है। वहीं, नैस्डैक 0.5 फीसदी और एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.3 फीसदी फिसल कर बंद हुआ। इस बीच विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है कि उत्तर कोरिया प्रशांत महासागर में परमाणु विस्फोट कर सकता है। उधर अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाते हुए कहा है कि वह वहां से कारोबार करने वाली कंपनियों से कोई संबंध नहीं रखेगा। वहीं चीन ने भी अपने बैंकों से उ. कोरिया से कारोबार रोकने को कहा है। इस बीच एसएंडपी ने चीन की क्रेडिट रेटिंग एए माइनस से घटाकर ए प्लस  कर दी है। 1999 के बाद पहली बार एसएंडपी ने चीन की रेटिंग घटाई है। इसका असर दूसरे अहम एशियाई बाजारों पर देखने को मिला है जिसके चलते एशिया में आज सुस्ती नजर आ रही है।

इन ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों में भी आज भारी कमजोरी के साथ कारोबार होता दिख रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 185 अंक और निफ्टी 70 अंक से ज्यादा टूट कर कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में आईटी और फार्मा शेयरों को छोड़कर सभी अहम इंडेक्सों में कमजोरी देखने को मिल रही है।

दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है। जिसके चलते बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.67 फीसदी की कमजोरी के साथ 16670 के स्तर के आसपास आ गया है। वहीं मिड कैप इंडेक्स 0.66 फीसदी टूट गया है। बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में भी 1 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी नजर आ रही है।

आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों पर जोरदार दबाव देखने के मिल रहा है। जिसके चलते बैंक निफ्टी करीब 250 अंक यानि 1.04 फीसदी टूटकर 24542 के स्तर के आसपास नजर आ रहा है। आज के कारोबार में मेटल, रियल्टी, एफएमसीजी और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 2 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 1.3 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.6 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि फार्मा शेयरों में 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार होता दिख रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 242 अंक यानि 0.75 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 32130 के स्तर के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 90 अंक यानि 0.89 फीसदी  की कमजोरी के साथ 10030 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है।

Leave a reply