ज्यादा लोड देने से मशीन, ज्यादा आहार से शरीर गड़बड़ा जाता है- आचार्य हर्षसागरजी
उज्जैन @ चारो संघयायो में आहार सघया प्रमुख है, जिस प्रकार ज्यादा लोड देने पर मशीन बिगड़ जाती है ठीक उसी प्रकार जरुरत से ज्यादा आहार से हमारा शरीर भी गड़बड़ा जाता है, इसे संतुलित करने के लिए तप एवं उपवास जरुरी है। तप करने के लिए केवल आपका मनोबल मजबूत होना चाहिए, बाकि कार्य देव गुरु कृपा से संभव हो जाता है ओर यही कारण है कि आज उज्जैन नगरी में आराधकों ने तपस्याओं की धूनी लगा रखी है। तपस्वी चंपा की आत्मशक्ति और तप के आगे अकबर जैसे क्रूर ने भी अहिंसा को अपनाया था।
यह बात आचार्य हर्षसागर महाराज ने रंगमहल धर्मशाला में आयोजित सभा में व्यक्त किये। तपस्वी संगीता कोठारी के 31 उपवास पर आयोजित अभिनंदन सभा में अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् के अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में व्यक्तिगत लेखन की श्रेणी में उज्जैन शाखा सचिव वीरेन्द्र गोलेचा को श्रेष्ठ पुरस्कार मिलने पर उज्जैन परिषद् द्वारा वीरेन्द्र गोलेचा का अभिनंदन किया गया। त्रिस्तुतिक श्रीसंघ अध्यक्ष मनीष कोठारी, परिषद अध्यक्ष नितेश नाहटा, नवीन बाफना, संजय कोठारी, संजय गिरिया, दीपक डागरिया, हुकुम चोरड़िया, डॉ. संजीव जैन, मनोज पगारिया, रितेश खाबिया, रजत मेहता, प्रमोद तातेड़ आदि के द्वारा अभिनंदन किया गया।