top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स-निफ्टी सुस्त

सेंसेक्स-निफ्टी सुस्त


अच्छी शुरुआत के बाद घरेलू बाजारों में अब दबाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सुस्त नजर आ रही है। निफ्टी 10150 के नीचे कारोबार कर रहा है, जबकि सेंसेक्स में 20 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने 10,179 तक दस्तक दी थी, तो सेंसेक्स 32,524 तक पहुंचा था।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में सुस्ती देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त दिखा रहा है।

बैंकिंग, मेटल, पीएसयू बैंक, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बढ़ा है। बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी तक गिरकर 25,012 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि ऑटो और रियल्टी शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 13 अंकों की गिरावट के साथ 32,411 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 5 अंक गिरकर 10,148 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, गेल, टाटा मोटर्स, डीवीआर, भारती इंफ्रा, सन फार्मा, टाटा स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा 4.1-0.4 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में कोल इंडिया, टाटा पावर, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, एलएंडटी, ओएनजीसी और आईसीआईसीआई बैंक 1.2-0.5 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप शेयरों में डिवीज लैब्स, पेट्रोनेट एलएनजी, बायोकॉन, टोरेंट फार्मा और टाटा ग्लोबल 3.4-2.1 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में सेंट्रल बैंक, रिलायंस पावर, एचपीसीएल और टीवीएस मोटर 0.7-0.6 फीसदी तक लुढ़के हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में टिनप्लेट, एडीएफ फूड्स, टेक सॉल्यूशंस, टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स और टीवी टुडे 11.5-6 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में मर्क इलेक्ट्रॉनिक्स, एचएफसीएल, आशियाना हाउसिंग, त्रिवेणी टर्बाइन और शेफलर इंडिया 5-3.5 फीसदी तक टूटे हैं।

Leave a reply