top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 0.25 प्रतिशत कमजोर, सेंसेक्स 55 अंक लुढ़का

निफ्टी 0.25 प्रतिशत कमजोर, सेंसेक्स 55 अंक लुढ़का


हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। निफ्टी 0.25 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी दिखा रहा है, जबकि सेंसेक्स 50 अंकों से ज्यादा टूट गया है। आज के कारोबार में निफ्टी ने 10,043.65 तक गोता लगाया था जबकि सेंसेक्स 32,138.4 तक गिरा था। इस समय निफ्टी 10,050 के आसपास है जबकि सेंसेक्स 32,200 के नीचे फिसल गया है।

मिडकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है, जबकि स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की गिरावट नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी गिर गया है, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.4 फीसदी टूटा है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट दिख रही है।

फार्मा, मेटल, बैंकिंग, एफएमसीजी, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में बिकवाली हावी है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी गिरकर 24,830 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 1.2 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 1.2 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.9 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.5 फीसदी और पावर इंडेक्स में 1.4 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आ रही है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.5 फीसदी मजबूत हुआ है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 58 अंक यानि 0.2 फीसदी गिरकर 32,184 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 34 अंक यानि 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 10,053 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में वेदांता, हिंडाल्को, डॉ रेड्डीज, पावर ग्रिड, सन फार्मा, बीएचईएल, सिप्ला और एलएंडटी 2.4-0.9 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में ओएनजीसी, भारती इंफ्राटेल, कोल इंडिया, अदानी पोर्ट्स, इंफोसिस और बजाज ऑटो 3.5-0.8 फीसदी तक बढ़े हैं।

मिडकैप शेयरों में जीई टीएंडडी, एलएंडटी फाइनेंस, मैक्स फाइनेंशियल, ग्लैक्सोस्मिथलाइन और जिलेट इंडिया 3.1-1.2 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में सेंट्रल बैंक, एसजेवीएन, इंडियन होटल्स, रिलायंस कम्युनिकेशंस और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस 3.9-2 फीसदी तक कमजोर हुए हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में लिप्सा जेम्स, मर्क इलेक्ट्रॉनिक्स, ग्रेफाइट इंडिया, बीएफ इन्वेस्टमेंट और बॉम्बे बर्मा 20-13.3 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में फ्लेक्सिटफ इंटरनेशनल, गुड लक, पोकरण, डायमंड पावर और कोहिनूर फूड्स 9-5.2 फीसदी तक लुढ़के हैं।

Leave a reply