निफ्टी 10120 के ऊपर, सेंसेक्स 120 अंक मजबूत
घरेलू बाजारों में अच्छी बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। निफ्टी 10120 के ऊपर कारोबार कर रहा है, जबकि सेंसेक्स 32300 के ऊपर पहुंचा है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक मजबूत हुआ है।
बैंकिंग, ऑटो, मीडिया, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 24,917 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 122 अंक यानि 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 32,309 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 42 अंक यानि 0.4 फीसदी तक उछलकर 10,121 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में सन फार्मा, बीपीसीएल, आईओसी, अरविंदो फार्मा, एक्सिस बैंक, डॉ रेड्डीज, ल्यूपिन और सिप्ला 3.6-1.1 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में विप्रो, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जी एंटरटेनमेंट और आयशर मोटर्स 3.9-0.3 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में डिवीज लैब्स, ग्लेनमार्क, बेयर क्रॉप, एचपीसीएल और अजंता फार्मा 2.7-2 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में एसजेवीएन, अपोलो हॉस्पिटल्स, रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस इंफ्रा और ग्लैक्सोस्मिथलाइन 1.6-0.6 फीसदी तक लुढ़के हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में फ्लेक्सिटफ इंटरनेशनल, ओरिएंटल वीनियर, एचईजी, दीपक नाइट्रेट और मनाली पेट्रो 10-5.2 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में डायनामिक टेक, कोपरण, एक्सिसकैड्स इंजीनियरिंग, एरो ग्रीनटेक और एवायएम सिंटेक्स 5.5-4 फीसदी तक टूटे हैं।