top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 9900 के करीब, सेंसेक्स 150 अंक कमजोर

निफ्टी 9900 के करीब, सेंसेक्स 150 अंक कमजोर


 

खराब ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजारों की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। बाजार खुलने के बाद निफ्टी ने 9882.55 तक गोता लगाया, तो सेंसेक्स 31586.5 तक लुढ़क गया।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है।

बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली हावी होती दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी गिरकर 24,175 के स्तर पर आ गया है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 147 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 31,662 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 45 अंक यानि 0.5 फीसदी गिरकर 9907 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में सन फार्मा, टाटा मोटर्स डीवीआर, अदानी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, आईटीसी, डॉ रेड्डीज और आईसीआईसीआई बैंक 2.2-0.75 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एचसीएल टेक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचयूएल और एनटीपीसी 0.9-0.3 फीसदी तक बढ़े हैं।

मिडकैप शेयरों में ओबेरॉय रियल्टी, अदानी एंटरप्राइजेज, बजाज होल्डिंग्स, अदानी पावर और कंटेनर कॉर्प 2.5-1.25 फीसदी तक कमजोर हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में सेंट्रल बैंक, इंडियन होटल्स, 3एम इंडिया और मैरिको 1.8-0.8 फीसदी तक बढ़े हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में विजया बैंक, फ्लेक्सिटफ इंटरनेशनल, एवायएम सिंटेक्स, केलटन टेक और आईएलएंडएफएस इंजीनियरिंग 5.2-2.9 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में एनडीटीपी, टिनप्लेट, रेप्रो इंडिया, मर्क और ईपीसी इंडस्ट्री 8.9-5.25 फीसदी तक उछले हैं।

Leave a reply