सेंसेक्स 95 अंक चढ़ा, निफ्टी 9950 के आसपास
ग्लोबल राजनीतिक चिंता बढ़ने से एशियाई बाजारों में सुस्ती देखने के मिल रही है लेकिन एसजीएक्स निफ्टी करीब 0.25 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। उधर लेबर-डे के चलते सोमवार को अमेरिकी बाजार बंद रहे थे। जियो पोलिटिकल टेंशन गहरा गया है। हाइड्रोजन बम पर उत्तर कोरिया को ट्रंप की धमकी आई है जिसमें कहा गया है कि उत्तर कोरिया को मिटा देंगे उधर रूस ने शांति की अपील की है। इस बीच दुनियाभर के शेयर बाजार लुढ़क गए हैं।
इन कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भी आज भारतीय बाजरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बाजार को आज बैंकिंग, मेटल, रियल्टी और ऑटो शेयरों से अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि एफएमसीजी और फर्मा शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है।
बाजार में आज दिग्गज शेयरों के साथ ही स्मॉल और मिड कैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉल कैप इंडेक्स 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ 16170 के स्तर के पार नजर आ रहा है। वहीं मिड कैप इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 15690 के करीब आ गया है। बाजार में आज ऑयल एंड गैस शेयरों में भी अच्छी खरीदारी नजर आ रही है जिसके चलते बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स करीब 1 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 24350 के स्तर के ऊपर चला गया है। आज के कारोबार में मेटल, फार्मा, रियल्टी और ऑटो शेयरों से बाजार को सबसे ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 0.8 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.2 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.7 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि कारोबार के इस दौरान एफएमसीजी शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 95 अंक यानि 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 31800 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 30 अंक की बढ़त के साथ 9945 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है।