सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली गिरावट, बैंक निफ्टी कमजोर
शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में सुस्ती के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सपाट दिखाई दे रही है। निफ्टी 9880 के आसपास ही टिका है, जबकि सेंसेक्स 31650 के करीब कारोबार कर रहा है।
मिडकैप शेयरों में भी सुस्ती है, लेकिन स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी तक मजबूत हुआ है।
बैंकिंग और फार्मा शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी तक कमजोर होकर 24,250 के करीब आ गया है। हालांकि आईटी, मीडिया, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी आई है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 47 अंकों की गिरावट के साथ 31,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 11 अंक गिरकर 9874 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्रा, एनटीपीसी, बॉश, सन फार्मा और कोल इंडिया 1.8-0.8 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में विप्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को, टेक महिंद्रा और ओएनजीसी 1.5-0.7 फीसदी तक बढ़े हैं।
मिडकैप शेयरों में अजंता फार्मा, सेंट्रल बैंक, कंटेनर कॉर्प, कंसाई नेरोलैक और जीई टीएंडडी 2.5-1.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में जिंदल स्टील, अपोलो हॉस्पिटल्स, अमारा राजा बैटरीज, टीवीएस मोटर और ओरेकल फाइनेंशियल 1.3-0.8 फीसदी तक गिरे हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में शेफलर इंडिया, न्यूलैंड लैब, रिलायंस डिफेंस, अजमेरा रियल्टी और एडलैब्स एंटरटेनमेंट 13-5.8 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में जीनस पावर, डीसीबी बैंक, मैक्नली भारत, रेप्रो इंडिया और ओके प्ले 5.8-2.7 फीसदी तक टूटे हैं।