top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 9850 के पार, सेंसेक्स 190 अंक मजबूत

निफ्टी 9850 के पार, सेंसेक्स 190 अंक मजबूत


अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। तेजी के इस माहौल में निफ्टी 9850 के पार निकलने में कामयाब हुआ है, जबकि सेंसेक्स में 190 अंकों की मजबूती दिखी है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.1 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी तक उछला है।

बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी उछलकर 24,275 के स्तर पर पहुंच गया है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 187 अंक यानि 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 31,575 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 73 अंक यानि 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 9,869 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, अरविंदो फार्मा, यस बैंक, वेदांता, अंबुजा सीमेंट, डॉ रेड्डीज, आईसीआईसीआई बैंक, ल्यूपिन, एमएंडएम और हीरो मोटो 2.2-0.4 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एनटीपीसी, टाटा मोटर्स डीवीआर, ओएनजीसी, भारती एयरेटल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और जी एंटरटेनमेंट 2.9-0.5 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप शेयरों में अदानी एंटरप्राइजेज, एलएंडटी फाइनेंस, सेंट्रल बैंक, रिलायंस इंफ्रा और रिलायंस कैपिटल 4.25-2.4 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में ग्लैक्सोस्मिथलाइन, ब्लू डार्ट, मैरिको, ग्लैक्सोस्मिथलाइन कंज्यूमर और क्रिसिल 0.7-0.25 फीसदी तक कमजोर हुए हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में कल्पतरू पावर, पिनकॉन स्पिरिट, जेपी एसोसिएट्स, उज्जीवन और ग्रोयर एंड वेल 14.6-5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में ऑर्बिट एक्सपोर्ट्स, शेमारू एंटरटेनमेंट, अटलांटा, एमबीएल इंफ्रा और एवरेडी इंडस्ट्रीज 4.4-1.6 फीसदी तक टूटे हैं।

Leave a reply