सेंसेक्स 180 अंक टूटा, निफ्टी 9850 के करीब
कल के कारोबार में ऑयल रिफाइनरी शेयरों में बढ़त से अमेरिकी बाजारों को कुछ सहारा मिला जिसके चलते नैस्डैक 0.25 फीसदी चढ़ा लेकिन डाओ में हल्की गिरावट देखने को मिली। कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार सीमित दायरे में रहे। नैस्डैक और एसएंडपी में हल्की बढ़त देखने को मिली जबकि डाओ जोन्स में हल्की कमजोरी देखने को मिली। उधर हार्वे तूफान के बाद कच्चे तेल में कमजोरी देखने को मिल रही है जबकि कमजोर डॉलर से सोने में मजबूती आई है। जनवरी 2015 के बाद डॉलर के मुकाबले यूरो उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। वहीं एशियाई बाजार मिलेजुले दिख रहे हैं, एसजीएक्स निफ्टी की शुरुआत खराब रही है।
इन कमजोर ग्लेबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों में भी आज कमजोरी देखने को मिल रही है और सेंसेक्स करीब 182 अंक और निफ्टी 52 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है। बाजार में आज चौतरफा गिरावट देखने को मिल रही है और इस कमजोरी में बैंकिंग के साथ ही ऑटो, रियल्टी, एफएमसीजी और फार्मा शेयरों का सबसे बड़ा योगदान हैं।
बाजार में आज दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। जिसके चलते बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.25 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 15760 के स्तर पर दिख रहा है। आज के कारोबार में ऑयल एंड गैस शेयरों में कुछ खरीदारी दिख रही है जिसके चलते बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
बैंकिग शेयरों में आज बिकवाली का दबाव बना हुआ है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 24218 के स्तर के आसपास नजर आ रहा है। फार्मा, ऑटो, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.6 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.7 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.4 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.8 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि कमजोरी के दौर में भी मेटल इंडेक्स हरे निशान में दिख रहा है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 182 अंक यानि 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 31570 के स्तर के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 52 अंक यानि 0.5 की गिरावट के साथ 9860 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।