सेंसेक्स-निफ्टी की सपाट चाल
घरेलू बाजारों में सुस्ती के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सुस्त है। निफ्टी 9860 के आसपास है, जबकि सेंसेक्स 31600 के करीब है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑयल एंड गैस और रियल्टी शेयरों में दबाव नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी गिरकर 24,270 के नीचे फिसल गया है। हालांकि आईटी, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 31 अंक यानि 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 31,599 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 14 अंक यानि 0.15 फीसदी बढ़कर 9,867 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में मारुति सुजुकी, एचयूएल, अदानी पोर्ट्स, जी एंटरटेनमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज ऑटो, डॉ रेड्डीज और एचयूएल 0.8-0.6 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में इंफोसिस, टाटा पावर, टेक महिंद्रा, हिंडाल्को, आईओसी, सन फार्मा, ल्यूपिन, टाटा मोटर्स और टाटा मोटर्स डीवीआर 1.75-0.7 फीसदी तक बढ़े हैं।
मिडकैप शेयरों में जेएसडब्ल्यू एनर्जी, कंसाई नेरोलैक, यूनाइटेड ब्रेवरेजेज और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 1.5-1.25 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में कैस्ट्रॉल, जीई टीएंडडी, अपोलो हॉस्पिटल्स, अजंता फार्मा और यूनियन बैंक 2-1 फीसदी तक लुढ़के हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में ग्लोबस स्पिरिट्स, फ्यूचर एंटरप्राइजेज डीवीआर, जीएम ब्रुअरीज, ओरिएंटल वीनियर और पिनकॉन स्पिरिट 12.6-6.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में एमएसआर इंडिया, राज टेलीविजन, अनुह फार्मा, वेलस्पन कॉर्प और रैमको सिस्टम्स 5-2 फीसदी तक टूटे हैं।