top header advertisement
Home - धर्म << बाबा रामदेव के जन्मोत्सव पर आज निकलेगा ध्वज चल समारोह

बाबा रामदेव के जन्मोत्सव पर आज निकलेगा ध्वज चल समारोह


 
उज्जैन। बाबा रामदेव का जन्मोत्सव आज बुधवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसके तहत ध्वज चल समारोह तथा महाआरती का आयोजन होगा। 
समाज अध्यक्ष दिनेश जोधावत के अनुसार शाम 4 बजे महाकाल मैदान के समीप कतिया बाखल स्थित बाबा रामदेवजी मंदिर से ध्वज पूजन कर चल समारोह निकाला जाएगा तथा शाम 6.30 बजे महाआरती होगी। मेवाड़ा भांबी समाज सामाजिक संस्था ने बाबा रामदेव के जन्मोत्सव में होने वाले आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध समाजजनों से किया है। 

Leave a reply