top header advertisement
Home - व्यापार << सितंबर में आ जायेगा 200 रूपये का नोट : आरबीआई

सितंबर में आ जायेगा 200 रूपये का नोट : आरबीआई


अवैध कारोबार को रोकने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया पहली बार 200 रुपए का नया नोट लाने जा रहा है। सितंबर के पहले हफ्ते में इसकी घोषणा की जा सकती है। मामले के बारे में जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि 100 रुपए और 500 रुपए के बीच का कोई नोट अभी तक उपलब्ध नहीं है।

100 और 500 के बीच नहीं है कोई करेंसी नोट
आर.बी.आई. के एक अधिकारी ने बताया कि 100 और 500 रुपए के नोट के बीच कोई नोट नहीं है। इस कारण से लोग इस नए करेंसी नोट का ज्यादा प्रयोग कर सकते हैं। छोटे खर्चों में यह नोट ज्यादा प्रयोग होने की उम्मीद है।

कालाबाजारी रोकने के लिए लाया जाएगा नया नोट
नोटबंदी के बाद कई एेसे मामले सामने आए हैं जिनमें 2000 रुपए के नोट की अवैध तरीके से कालाबाजारी हुई। आर.बी.आई. की कोशिश है कि किसी तरह जाली नोटों पर लगाम लगाई जा सके। 200 के नोट के दो फायदे होंगे। पहला, कैश लेन-देन में आसानी होगी और दूसरा इससे कुल करंसी में छोटे नोटों की संख्या बढ़ जाएगी।

लेन-देन होगा आसान
बता दें कि नोटबंदी से पहले 500 के 1,717 करोड़ नोट थे और 1000 के 686 करोड़ नोट थे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शोध के मुताबिक नोटबंदी के बाद बड़े नोटों के शेयर में 70 फीसदी की कमी आई है। आर.बी.आई. का कहना है कि लोगों के लिए लेन-देन को आसान करने के मकसद से इन नोटों को जारी किया जा रहा है।

Leave a reply