top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 9875 के आसपास, सेंसेक्स 31600 के ऊपर

निफ्टी 9875 के आसपास, सेंसेक्स 31600 के ऊपर


 

शुरुआत में थोड़ा दबाव दिखाने के बाद घरेलू बाजारों में अब बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी में करीब 0.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है, जबकि सेंसेक्स में 0.25 फीसदी की तेजी आई है। निफ्टी 9875 के आसपास है, तो सेंसेक्स 31600 के ऊपर है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक उछला है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 107 अंक यानि 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 31,631 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 45 अंक यानि करीब 0.5 फीसदी बढ़कर 9,883 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी उछलकर 24,225 के स्तर पर पहुंच गया है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में वेदांता, हिंडाल्को, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टीसीएस 2-1 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में इंफोसिस, एशियन पेंट्स, गेल, भारती इंफ्राटेल, एचयूएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.2-0.25 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप शेयरों में आईडीबीआई बैंक, बीईएल, यूनियन बैंक, सेंट्रल बैंक और नाल्को 2.3-1.7 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में पीएंडजी, ग्लैक्सोस्मिथ कंज्यूमर, ग्लैक्सोस्मिथ फार्मा, अजंता फार्मा और एमएंडएम फाइनेंशियल 2-0.5 फीसदी तक लुढ़के हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में वी-मार्ट रिटेल, आईओएल केमिकल्स, एचटी मीडिया, 63 मूंस टेक और रेन इंडस्ट्रीज 15.4-5.9 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में प्रीमियर एक्सप्लोसिव, पायोनियर डिस्टिलिरीज, पार्श्वनाथ, आरती ड्रग्स और एलेंटास बेक 5.8-3.3 फीसदी तक कमजोर हुए हैं।

Leave a reply