top header advertisement
Home - व्यापार << मोदीजी के मंत्रियों को मिलेगी इलेक्ट्रिक कारें, सरकार ने मंगाऐं टेण्डर

मोदीजी के मंत्रियों को मिलेगी इलेक्ट्रिक कारें, सरकार ने मंगाऐं टेण्डर


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदूषण कम करने पर जोर देते आए हैं। लेकिन अब वे इसे जल्द ही अमल में लाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके तहत जल्द ही केन्द्र सरकार के मंत्री और अफसर पेट्रोल-डीजल की कारों की सवार के बजाय इलेक्ट्रिक कार की सवारी करते दिख सकते हैं। ऐसा आगामी नवंबर मेें हो सकता है। ज्ञातव्य है कि भारत विश्व का तीसरा सबसे बडा तेल खपत करने वाला देश है। अब भारत लगभग 10, 000 इलेक्ट्रिक कार सेडान खरीदने की तैयारी में हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में करीब 4000 चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जा सकते हैं। 

योजना के तहत पहले 1000 गाडियां आएंगी। शेष 9000 गाडियां अगली किस्त में आएंगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि हमनें इसके लिए टेंडर निकाल दिए हैं, जल्द ही हम इस योजना को सरकारी विभागों के साथ शुरू करेंगे। एनर्जी एफीसियेंसी सर्विसेज लिमिटेड के एमडी सौरभ कुमार के अनुसार कंपनी अगले कुछ समय मेें लगभग 1000 इलेक्ट्रिक कारें खरीदेगी। 

ये इलेक्ट्रिक कारें 4 सीटर होंगी और इनकी रफ्तार 120-150 किमी प्रति घंटा की हो सकती है। इसके प्रथम चरण को शुरूआती 6 महीने में लागू किया जा सकता है। साथ ही उनका कहना है कि एनडीएमसी इलाके में 300 से 400 कारें दौड सकती हैं, जो कि कई मंत्रियों और अधिकारियों को उपलब्ध कराई जाएंगी। 

साथ ही कंपनी के एमडी ने कहा कि उन्होंने सरकार को प्रस्ताव भेजा है कि गाडी, ड्राइवर और रखरखाव का काम हम ही करेंगे। सौरभ कुमार का कहना है कि इससे काफी बचत हो सकती है और प्रदूषण कम करने में भी मदद मिल सकती है। आंकडों पर नजर डालें तो दुनिया में अभी सिर्फ 1 फीसदी ही इलेक्ट्रिक कारें हैं लेकिन 2025 तक यह आंकडा 20 फीसदी और साल 2030 तक 30 फीसदी तक पहुंच सकता है।

Leave a reply