top header advertisement
Home - धर्म << पालकी में निकले नंदलाल, जन्माष्टमी पर छोटे गोपाल मंदिर से निकला यादव महासभा का चल समारोह

पालकी में निकले नंदलाल, जन्माष्टमी पर छोटे गोपाल मंदिर से निकला यादव महासभा का चल समारोह



उज्जैन। यादव महासभा द्वारा जन्माष्टमी के अवसर पर छोटे गोपाल मंदिर फ्रीगंज से विशाल चल समारोह निकाला गया। चल समारोह में हाथी, घोड़े, पालकी के साथ गोवर्धन पर्वत उठाकर चलते भगवान कृष्ण की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही।
नगर अध्यक्ष नारायण यादव एवं जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव के अनुसार टाॅवर से प्रारंभ चल समारोह चामुंडा, देवासगेट, मालीपुरा, इंदौरगेट होता हुआ हरिफाटक स्थित यादव समाज की धर्मशाला पहुंचा। यादव महासभा महिला एवं युवाओं के संयुक्त तत्वावधान में निकले इस चल समारोह में हजारों समाजजन शामिल हुए।

Leave a reply