सेंसेक्स 40 अंक नीचे, निफ्टी 9775 के आसपास
मिलेजुले अमेरिकी बाजार और यूरोप में तेजी के बीच एशियाई बाजार भी मिलेजुले दिख रहे हैं। इन ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की आज जोरदार शुरुआत हुई थी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी हावी हो गई। फिलहाल सेंसेक्स 40 अंकों जबकि निफ्टी 16 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। दिग्गज शेयरों के साथ ही बाजार को आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों हल्का सपोर्ट मिल रहा है। बैकिंग शेयरों पर आज बिकवाली का दबाव बना हुआ है।
बाजार को आज एफएमसीजी, ऑटो, आईटी और मेटल शेयरों से कुछ मजबूती मिल रही है। इसके अलावा मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉल कैप इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है वहीं मिड कैप इंडेक्स में भी 0.7 फीसदी की मजबूती बनी हुई है। वहीं बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.05 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इस के साथ ही निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में करीब 1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.8 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.6 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।
आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों के साथ ही फार्मा और इंफ्रा शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। सरकारी और निजी दोनों बैंको में बिकवाली के दबाव के चलते बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी टूट कर 23995 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 0.7 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.07 फीसदी और इंफ्रा इंडेक्स 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 40 अंक यानि 0.13 फीसदी की कमजोरी के साथ 31410 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 16 अंक की कमजोरी के साथ 9775 के आसपास कारोबार कर रहा है।