पीएम मोदी करेंगे देश के यंग सीईओ ये मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 300 यंग सीईओ के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में सरकारी नीतियां बनने और उसे बेहतर तरीके से लागू करने के लिए रणनीति बनाई जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 300 यंग सीईओ के साथ यह बैठक दो चरणो में होगी। पहली बैठक 16-17 अगस्त को होनी है जबकि 21 और 22 अगस्त को दूसरी बैठक होगी। पहली बैठक में करीब 150 सीईओ शामिल होगें। सीईओ का अलग-अलग समूह बनाया जाएगा और यह समूह आपस में चर्चा कर प्रेजेंटेशन तैयार करेंगे। जिसके बाद सभी समूह 17 अगस्त की शाम प्रधानमंत्री के सामने अपना प्रेजेंटेशन देंगे।
सीईओ अपने अनुभवों के आधार पर नीतियों में बदलाव की सिफारिश करेंगे और इस सिफारिश के आधार पर सरकार अपना एक्शन प्लॉन बनाएगी।