निफ्टी 9765 के आसपास, सेंसेक्स 150 अंक मजबूत
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू बाजारों में अच्छी बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की तेजी आई है। तेजी के इस माहौल में निफ्टी 9765 के आसपास है, जबकि सेंसेक्स 150 अंक मजबूत हुआ है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी का माहौल है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.7 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी तक बढ़ा है।
ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यू्मर ड्युरेबल्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी बढ़कर 24,065 के स्तर पर पहुंच गया है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 146 अंक यानी 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 31,360 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 53 अंक यानी 0.5 फीसदी बढ़कर 9,764 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में अदानी पोर्ट्स, सिप्ला, हिंडाल्को, टाटा स्टील, वेदांता, रिलायंस इंडस्ट्रीज और महिंद्रा एंड महिंद्रा 4.5-1.3 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में बीपीसीएल, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज, बैंक ऑफ बड़ौदा, जी एंटरटेनमेंट, एसबीआई और इंफोसिस 2.6-0.4 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में जिंदल स्टील, बजाज फिनसर्व, इमामी, टाटा कम्युनिकेशंस और टीवीएस मोटर 4-3 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में आईडीबीआई बैंक, एल्केम लैब, रिलायंस कम्युनिकेशंस, ग्लैक्सो कंज्यूमर और सेल 1.6-0.4 फीसदी तक लुढ़के हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में अवंती फीड्स, सिग्निटी टेक, वेंकीज, रुचि सोया और दीप इंडस्ट्रीज 13-6.6 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में पिनकॉन स्पिरिट, जे कुमार, प्रकाश इंडस्ट्रीज, एसक्यूएस इंडिया और पार्श्वनाथ 20-9.8 फीसदी तक टूटे हैं।