top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 9900 के नीचे फिसला, सेंसेक्स 31700 के नीचे

निफ्टी 9900 के नीचे फिसला, सेंसेक्स 31700 के नीचे


शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 0.5 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। कमजोरी के इस माहौल में निफ्टी 9900 के नीचे फिसल गया है, जबकि सेंसेक्स 31700 के नीचे आ गया है। निफ्टी ने 9858.2 का निचला स्तर छुआ, तो सेंसेक्स 31638 तक लुढ़का है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी हुई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.5 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी लुढ़का है।

ऑटो, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में सबसे बिकवाली दिख रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 137 अंक यानी करीब 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 31,661 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 46 अंक यानी 0.5 फीसदी गिरकर 9,862 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी करीब 0.5 फीसदी कमजोर होकर 24,270 के स्तर पर आ गया है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स डीवीआर, टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, एसीसी, वेदांता, बजाज ऑटो, ओएनजीसी और एलएंडटी 6.5-0.75 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में अरविंदो फार्मा, टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज, इंफोसिस, ल्यूपिन, बीएचईएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.75-0.5 फीसदी तक बढ़े हैं।

मिडकैप शेयरों में एमआरपीएल, नाल्को, अदानी एंटरप्राइजेज, बैंक ऑफ इंडिया और अदानी पावर 6.8-2.7 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में टोरेंट फार्मा, मैक्स फाइनेंशियल, रिलायंस कैपिटल, टोरेंट पावर और यूनाइटेड ब्रुअरीज 1.5-0.8 फीसदी तक उछले हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में जेबीएफ इंडस्ट्रीज, रॉयल ऑर्किड, कॉस्मो फिल्म्स और आर्कोटेक 14.9-10 फीसदी तक कमजोर हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में थीमीस मेडिकेयर, वाटरबेस, एमएसआर इंडिया, एचडीआईएल और ओके प्ले 9.1-4.1 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।

Leave a reply