top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 9950 के नीचे फिसला, सेंसेक्स 150 अंक कमजोर

निफ्टी 9950 के नीचे फिसला, सेंसेक्स 150 अंक कमजोर


 

शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 0.5 फीसदी की कमजोरी आई है। कमजोरी के इस माहौल में निफ्टी 9950 के नीचे फिसल गया है, जबकि सेंसेक्स भी 32000 के नीचे आ गया है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार बिकवाली दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी लुढ़क गया है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 1 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी टूटा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 150 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 31,865 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 44 अंक यानि 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 9935 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी गिरकर 24,450 के स्तर पर आ गया है।

मेटल इंडेक्स को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में नजर आ रहे हैं। फार्मा, बैंकिंग, एफएमसीजी, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, टेलीकॉम, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली हावी है। हालांकि निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत हुआ है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में सन फार्मा, अरविंदो फार्मा, बीएचईएल, इंडियाबुल्स हाउसिंग, डॉ रेड्डीज, टाटा पावर, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक 3.1-1 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, वेदांता, इंफोसिस, एनटीपीसी, टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटो और अदानी पोर्ट्स 3-0.3 फीसदी तक बढ़े हैं।

मिडकैप शेयरों में टाटा केमिकल्स, अदानी एंटरप्राइजेज, बर्जर पेंट्स, ग्लेनमार्क और यूपीएल 4.25-2.2 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में नाल्को, एनएलसी इंडिया, जेएसपीएल, 3एम इंडिया और जेएसडब्ल्यू स्टील 3.3-0.15 फीसदी तक चढ़े हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में एचडीआईएल, आरएसडब्ल्यूएम, एचसीसी, जयप्रकाश एसोसिएट्स और एसआरएफ 15.1-6 फीसदी तक कमजोर हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में ग्रॉएर एंड वेल, एमएसआर इंडिया, स्मार्टलिंक नेट, सोम डिस्टिलिरीज और टेक्नोक्राफ्ट 7.6-3.6 फीसदी तक उछले हैं।

Leave a reply