top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 10080 के आसपास, सेंसेक्स 40 अंक मजबूत

निफ्टी 10080 के आसपास, सेंसेक्स 40 अंक मजबूत



शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में हल्की बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.2 फीसदी तक की मजबूती नजर आ रही है। तेजी के इस माहौल में निफ्टी 10080 के ऊपर निकल गया है, जबकि सेंसेक्स 32350 के करीब नजर आ रहा है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.2 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी तक बढ़ा है।

मेटल, ऑटो और कैपिटल गुड्स शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स करीब 3 फीसदी तक उछला है। हालांकि पीएसयू बैंक, फार्मा, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में दबाव नजर आ रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 43 अंक यानि 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 32,317 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 17 अंक यानि 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 10,075 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बैंक निफ्टी सपाट होकर 24,920 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, टाटा स्टील, वेदांता, बजाज ऑटो, अदानी पोर्ट्स, हीरो मोटो, भारती एयरटेल और सिप्ला 7.5-1 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्राटेल, आईओसी, एनटीपीसी, डॉ रेड्डीज, बीपीसीएल, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और कोल इंडिया 3.1-0.5 फीसदी तक कमजोर हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में नाल्को, बजाज होल्डिंग्स, सेल, जिंदल स्टील और एमआरपीएल 5.4-2.2 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में एचपीसीएल, इंडियन होटल्स, एमआरएफ, अमारा राजा और रिलायंस कैपिटल 1.7-0.8 फीसदी तक लुढ़के हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में गुडरिक ग्रुप, ओरिएंटल विनियर, जेंसार टेक, आईएलएंडएफएस इंजीनियरिंग और एमएसआर इंडिया 9.7-4.8 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में द्वारिकेश शुगर, करियर प्वाइंट, शिल्पी केबल, जेपी इंफ्रा और धामपुर शुगर 8.9-4.7 फीसदी तक टूटे हैं।

Leave a reply