top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 10125 के आसपास, सेंसेक्स 70 अंक मजबूत

निफ्टी 10125 के आसपास, सेंसेक्स 70 अंक मजबूत


 

शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। निफ्टी 10125 के आसपास नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 32650 के ऊपर पहुंच गया है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की खरीदारी आई है।

पीएसयू बैंक, फार्मा, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। हालांकि मेटल, एफएमसीजी और कैपिटल गुड्स शेयरों में दबाव नजर आ रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 70 अंक यानि 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 32,645 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 8 अंक बढ़कर 10,123 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी की मजबूती के साथ 25,178 के स्तर पर पहुंच गया है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में बॉश, ल्यूपिन, एनटीपीसी, हीरो मोटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक 2-0.9 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एसीसी, ओएनजीसी, इंडियाबुल्स हाउसिंग, कोटक महिंद्रा बैंक, एलएंडटी, एचयूएल और डॉ रेड्डीज 1.3-0.4 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप शेयरों में कमिंस, टोरेंट पावर, आदित्य बिड़ला फैशन, टाटा केमिकल्स और क्रॉम्पटन कंज्यूमर 4-1.3 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में मैरिको, इमामी, जेएसडब्ल्यू स्टील, ग्लैक्सोस्मिथलाइन कंज्यूमर और एमआरपीएल 1.6-1 फीसदी तक लुढ़के हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में आरसीएफ, नवीन फ्लोरीन, चंबल फर्टिलाइजर्स, इंडो रामा सिंथेटिक और शिल्पी केबल 12.7-4.75 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में सॉरिल इंफ्रा, हिंदुस्तान कॉपर, पायोनियर डिस्टिलिरीज, कैपिटल ट्रस्ट और हिंदुजा ग्लोबल 7.4-3 फीसदी तक टूटे हैं।

Leave a reply