top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स-निफ्टी में हल्की बढ़त

सेंसेक्स-निफ्टी में हल्की बढ़त


 

शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में सुस्ती के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सुस्त नजर आ रही है। निफ्टी 10090 के आसपास है, जबकि सेंसेक्स में 40 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी मजबूत हुआ है।

बैंकिंग, ऑटो, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, रियल्टी और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी आई है। हालांकि एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में हल्की बिकवाली देखने को मिल रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 43 अंक यानि 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 32,558 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 11 अंक बढ़कर 10,088 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 25,128 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टेक महिंद्रा, हिंडाल्को, विप्रो, आईओसी, आयशर मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक 7-0.9 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एचडीएफसी, ल्यूपिन, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, ओएनजीसी और एनटीपीसी 1.7-0.4 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप शेयरों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कंटेनर कॉर्प, ग्लेनमार्क, आदित्य बिड़ला फैशन और अपोलो हॉस्पिटल 2.5-1.6 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में बायोकॉन, मैक्स फाइनेंशियल, एलआईसी हाउसिंग, पीएंडजी और इमामी 1.4-0.7 फीसदी तक कमजोर हुए हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में ट्रेंट, किटेक्स गारमेंट्स, एमएसआर इंडिया, अवंती फीड्स और वीआईपी इंडस्ट्रीज 6.8-3.2 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में शिल्पी केबल, मैक्नली भारत, दीप इंडस्ट्रीज, बैंको प्रोडक्ट्स और जीई पावर 5-3.9 फीसदी तक टूटे हैं।

Leave a reply