निफ्टी 10050 के करीब, सेंसेक्स 100 अंक मजबूत
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू बाजारों की शुरुआत अच्छी हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी तक की मजबूती नजर आ रही है। निफ्टी 10050 के करीब है, जबकि सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा बढ़ा है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.25 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी तक बढ़ा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 105 अंक यानि 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 32,415 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 31 अंक यानि 0.3 फीसदी बढ़कर 10,046 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग, ऑटो, मेटल, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी करीब 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 24,915 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.2 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 2.2 फीसदी, पावर इंडेक्स में 0.8 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.6 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि एफएमसीजी, आईटी, फार्मा और रियल्टी शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में एलएंडटी, ओएनजीसी, एसीसी, गेल, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा स्टील 3.6-0.8 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में आईटीसी, भारती इंफ्रा, डॉ रेड्डीज, सन फार्मा, एचसीएल टेक, ल्यूपिन और भारती एयरटेल 1.7-0.6 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में जीई टीएंडडी, एमएंडएम फाइनेंशियल, जिंदल स्टील, रिलायंस कैपिटल और नाल्को 3-1.5 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में सेंट्रल बैंक, एलआईसी हाउसिंग, ओबेरॉय रियल्टी, टोरेंट फार्मा और ग्लेनमार्क 3.75-1.7 फीसदी तक लुढ़के हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में गैलेंट इस्पात, एचईजी, एचटी मीडिया, तलवलकर्स और आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्ट 10.8-5.6 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट, शिल्पी केबल, फ्लेक्सिटफ इंटरनेशनल, किटेक्स गारमेंट्स और सेंचुरी एन्का 12.6-4 फीसदी तक टूटे हैं।