निफ्टी 10000 के नीचे फिसला, सेंसेक्स 170 अंक लुढ़का
अगस्त सीरीज की शुरुआत घरेलू बाजारों के लिए गिरावट के साथ हुई है। निफ्टी 10000 के अहम स्तर से नीचे फिसल गया है, जबकि सेंसेक्स में 170 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी 9975 के आसपास नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 32200 के आसपास है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी तक गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी तक लुढ़का है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 162 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 32,221 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 40 अंक यानि 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 9,981 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग, आईटी, मेटल और फार्मा शेयरों में बिकवाली हावी हुई है। बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी गिरकर 24,772 के स्तर पर आ गया है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.7 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.1 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में डॉ रेड्डीज, ल्यूपिन, हिंडाल्को, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक और ओएनजीसी 5-1.4 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में आईटीसी, एसीसी, इंडियाबुल्स हाउसिंग, गेल, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक, एलएंडटी और मारुति सुजुकी 1.2-0.5 फीसदी तक बढ़े हैं।
मिडकैप शेयरों में बायोकॉन, जीई टीएंडडी, एम्फैसि, ब्लू डार्ट और जिंदल स्टील 3.6-1.3 फीसदी तक कमजोर हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में ग्लेनमार्क, आईडीएफसी बैंक, अपोलो हॉस्पिटल, एलएंडटी फाइनेंस और रिलायंस कैपिटल 4.25-1.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में डेक्कन गोल्ड, जयप्रकाश एसोसिएट्स, एमईपी इंफ्रा, सागर सीमेंट और सोमानी सिरामिक्स 19.2-4 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में फ्लेक्सिटफ इंटरनेशनल, शिल्पी केबल, इंफीबीम, जेबीएफ इंडस्ट्रीज और पार्श्वनाथ 5-2.9 फीसदी तक टूटे हैं।