निफ्टी 10050 के पार, सेंसेक्स 32500 के ऊपर
घरेलू बाजारों ने आज रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ शुरुआत की है। निफ्टी ने 10081.25 का नया रिकॉर्ड ऊपरी स्तर बनाया है, जबकि सेंसेक्स 32566.82 की नई ऊंचाई तक पहुंचने में कामयाब हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी तक बढ़ा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 174 अंक यानि 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 32,556 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 56 अंक यानि 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 10,077 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 24,860 के करीब पहुंच गया है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.5 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.4 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.6 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.6 फीसदी और प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में 0.9 फीसदी की मजबूती आई है।
बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.4 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.5 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि फार्मा शेयरों में हल्का सा दबाव देखने को मिल रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में एचसीएल टेक, यस बैंक, एचडीएफसी, आयशर मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई 3.75-0.75 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में सिप्ला, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, अदानी पोर्ट्स, हिंडाल्को और टाटा स्टील 1.3-0.3 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में जीई टीएंडडी, रिलायंस पावर, आदित्य बिड़ला फैशन, रिलायंस कैपिटल और एलएंडटी फाइनेंस 6.2-2.25 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में कमिंस, जिलेट इंडिया, राजेश एक्सपोर्ट्स, अजंता फार्मा और एबीबी इंडिया 0.9-0.5 फीसदी तक कमजोर हुए हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, ओरिएंट सीमेंट, एस्सेल प्रोपैक, डायनामैटिक टेक और पार्श्वनाथ 7.6-4.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में उत्तम गाल्वा, शिल्पी केबल, एमबीएल इंफ्रा, डीएफएम फूड्स और फ्लेक्सिटफ इंटरनेशनल 5.25-3.4 फीसदी तक लुढ़के हैं।