top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स-निफ्टी में हल्की बढ़त

सेंसेक्स-निफ्टी में हल्की बढ़त


 

शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों की हल्की बढ़त नजर आ रही है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.2 फीसदी तक की बढ़त दिख रही है। निफ्टी 9980 के आसपास नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 32250 के ऊपर कारोबार कर रहा है। बाजार खुलने के बाद निफ्टी ने 9986.9 तक दस्तक दी, तो सेंसेक्स 32282 तक पहुंचा।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.15 फीसदी की मामूली बढ़त दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

बैंकिंग, आईटी, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में सुस्ती है। बैंक निफ्टी सपाट होकर 24500 के आसपास नजर आ रहा है। हालांकि मेटल, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 45 अंक यानि 0.15 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 32,273 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 18 अंक यानि 0.2 फीसदी तक बढ़कर 9,982 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में वेदांता, टाटा स्टील, आयशर मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, बीएचईएल और आईटीसी 1.8-0.7 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एशियन पेंट्स, भारती इंफ्राटेल, जी एंटरटेनमेंट, अंबुजा सीमेंट, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और बजाज ऑटो 1.2-0.2 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप शेयरों में जीई टीएंडडी इंडिया, एम्फैसिस, जिंदल स्टील, ओबेरॉय रियल्टी और जेएसडब्ल्यू स्टील 20-1.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में एमएंडएम फाइनेंशियल, वॉकहार्ट, ग्लेनमार्क, बायोकॉन और कमिंस 1-0.5 फीसदी तक कमजोर हुए हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में पार्श्वनाथ, जयप्रकाश एसोसिएट्स, इंडो टेक ट्रांस, डेक्कन गोल्ड और टेक्नोक्राफ्ट इंडस्ट्रीज 10-6.5 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में एनएफएल, फ्लेक्सिटफ इंटरनेशनल, शिल्पी केबल, एलंटास बेक और विनती ऑर्गेनिक्स 5.9-3.3 फीसदी तक लुढ़के हैं।

Leave a reply