top header advertisement
Home - धर्म << पहले प्यार पर हक मां-बाप का- अनिरूध्दाचार्य महाराज

पहले प्यार पर हक मां-बाप का- अनिरूध्दाचार्य महाराज


उज्जैन @ जीवन में युवा को विवेकानंद जैसा चरित्र अपनाना चाहिये। जीवन में पहला प्यार मां बाप का होता है। माता पिता को दुखी कर कभी सुख नहीं मिल सकता। इसलिए मां बाप की सेवा जीवनभर करना चाहिये। यह उद्गार कृषि उपज मंडी में चल रही भागवत कथा में संत अनिरूध्दाचार्य महाराज ने व्यक्त किये। कथा समापन पर मंगलवार को कृष्ण सुदामा का करूणा भरा वृतांत मंचन किया गया। साथ ही कृष्ण-रूक्मणी ने फूलों के संग खूब होली खेली। इस दौरान हजारों भक्त झूम उठे। महाराज ने कहा कि समाज और देश को शराब बर्बाद कर रही है। इस बुराई से लाखों घर बर्बाद हो रहे हैं। सरकार को चाहिये कि देश भर में शराब बंदी कर इस कोढ़ से मुक्ति दिलाये। कथा के पूर्व महाराज ने गुरू मंत्र भी दिया। कथा समापन पर राठौर समाज के अध्यक्ष राजकुमार राठौर, सीएसपी अरविंद तिवारी एवं टीआई ने आरती की।

Leave a reply