top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 10000 के पार खुला, सेंसेक्स 32300 के ऊपर

निफ्टी 10000 के पार खुला, सेंसेक्स 32300 के ऊपर


निफ्टी ने पहली बार रिकॉर्ड 10000 के स्तर को पार कर लिया है। निफ्टी ने 10011.30 का नया रिकॉर्ड उच्चतम स्तर छूआ है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 32300 के ऊपर कारोबार कर रहा है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स की चाल सपाट है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

बैंकिंग, मेटल, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। हालांकि आईटी, मीडिया, फार्मा, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 28 अंकों की बढ़त के साथ 32,275 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 18 अंक यानि 0.2 फीसदी तक बढ़कर 9,985 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी की मजबूती के साथ 24,521.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्राटेल, इंडियाबुल्स हाउसिंग, अंबुजा सीमेंट, हीरो मोटो, वेदांता, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक 3.8-0.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में जी एंटरटेनमेंट, एचसीएल टेक, ल्यूपिन, आयशर मोटर्स, विप्रो, सिप्ला, सन फार्मा और ओएनजीसी 1.5-0.5 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप शेयरों में एमएंडएम फाइनेंशियल, इंडियाबुल्स हाउसिंग, रिलायंस कम्युनिकेशंस, टाटा कम्युनिकेशंस और यूपीएल 3.3-0.8 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में ओरेकल फाइनेंशियल, एबीबी इंडिया, अजंता फार्मा, एम्फैसिस और पेट्रोनेट एलएनजी 2.2-0.7 फीसदी तक कमजोर हुए हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में पार्श्वनाथ, श्री रेणुका शुगर्स, फ्लेक्सिटफ इंटरनेशनल, इंटेलेक्ट डिजाइन और जेपी इंफ्रा 17-3.9 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में शिल्पी केबल, महा स्कूटर्स, बालाजी टेली, हॉकिंस कूकर और टेक्समैको इंफ्रा 4.9-2.6 फीसदी तक लुढ़के हैं।

Leave a reply