डॉक्टर्स कर रहे थे ऑपरेशन, युवक बजाता रहा गिटार
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खबर जबरदस्त वायरल हो रही है। वायरल खबर के अनुसार डॉक्टर ब्रेन सर्जरी कर रहे थे और मरीज गिटार बजा रहा था। यह अजीबो गरीब मामला बैंगलुरु अस्पताल का है। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के अनुसार बैंगलुरु में ब्रेन की सर्जरी के दौरान एक मरीज गिटार बजाता नजर आ रहा है। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते बैंगलुरु अस्पताल में 32 साल का ये टेकी ऑपरेशन टेबल में म्यूजिशियन बनता दिखाई दिया।
खबरों के अनुसार, उस टेकी को न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर की शिकायत थी, डॉक्टरों ने उसे ऑपरेशन करने की सलाह दी थी। दरअसल, ढेढ़ साल पहले जब वो शख्स गिटार बजा रहा था तब उसकी मांसपेशियों में दर्द हुआ और उसे इस बीमारी का पता लगा।
ऑपरेशन टेबल पर जब सर्जन उसकी ब्रेन की कुछ मांसपेशियों को जला रहे थे तो वो गिटार बजा रहा था, ताकि पता चल सके की कहां बीमारी है। करीब 7 घंटे की सर्जरी के बाद वो ठीक हो गया। इस बीमारी को डायस्टोनिया कहते हैं।
ये बीमारी महिलाओं से ज्यादा पुरुषों में होती है। इस बीमारी में आपके शरीर के काफी हिस्से प्रभावित होते हैं।
खबरों के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान उसकी मांशपेशियों को झटके दिए जा रहे थे। ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी के सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. संजव सीसी ने कहा है कि उसे समस्या उस समय आती थी जब वह गिटार बजाता था, ऐसे में हमारे लिए प्रॉब्लम और उसकी सही जगह समझना बेहद जरूरी था।