top header advertisement
Home - धर्म << भागवत कथा में हुआ वामन अवतार का मंचन

भागवत कथा में हुआ वामन अवतार का मंचन


उज्जैन @ कृषि उपज मंडी में भागवत कथा के तीसरे दिन शुक्रवार को वामन अवतार का मंचन किया गया। वृंदावन के संत अनिरूध्दाचार्य महाराज ने संगीतमय कथा के दौरान भक्तों को दान धर्म की महिमा बताई। समाज में कटुता खत्म करने एवं सही दिशा देने के लिए दृष्टान सुनाये। 

कथा में हजारों भक्त झूमकर नाचे। कथा समापन पर यजमान रामप्रताप राठौर, विजय राठौर, किशोर खंडेलवाल, विजय अग्रवाल, पार्षद करूणा आनंद जैन, निशा सेंगर, मोहन जैसवाल, महेश चैहान, प्रदीप मित्तल, भगवानदास एरन, बहादुरसिंह बोरमुंडला, सतीश राजवानी, संतोष हरभजनका, राकेश अग्रवाल, बाबूलाल सिंहल, संदीप सारड़ा आदि मौजूद थे। आज शनिवार को महाराज रामावतार एवं कृष्ण जन्म पर प्रवचन देंगे। 

Leave a reply