top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स-निफ्टी सुस्त, आईटी शेयरों में खरीदारी

सेंसेक्स-निफ्टी सुस्त, आईटी शेयरों में खरीदारी


 

अच्छी बढ़त के साथ शुरुआत करने के बाद घरेलू बाजारों में सुस्ती छा गई है। सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सुस्त नजर आ रही है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने 9899.95 तक दस्तक दी, तो सेंसेक्स 32035.88 तक पहुंचा था। इस समय निफ्टी 9880 के आसपास है, तो सेंसेक्स 32000 के नीचे फिसल गया है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.15 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

आईटी, मीडिया, रियल्टी, ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में खरीदारी आई है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1.25 फीसदी तक मजबूत हुआ है। हालांकि बैंकिंग और फार्मा शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी लुढ़ककर 24,156 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 0.5 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 42 अंक यानि 0.15 फीसदी तक बढ़कर 31,946 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 11.5 अंक यानि 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 9,885 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में विप्रो, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जी एंटरटेनमेंट, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एनटीपीसी और कोल इंडिया 7.8-0.6 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में ल्यूपिन, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, सिप्ला, बीपीसीएल और कोटक महिंद्रा बैंक 2.2-0.5 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप शेयरों में एमआरपीएल, जीई टीएंडडी, यूपीएल, बायोकॉन और अमारा राजा 2.3-1 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में ग्लैक्सोस्मिथ, गोदरेज इंडस्ट्रीज, अशोक लेलैंड, इंडियाबुल्स हाउसिंग और केनरा बैंक 1.75-0.5 फीसदी तक कमजोर हुए हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में फ्लेक्सिटफ इंटरनेशनल, जेपी एसोसिएट्स, स्टरलाइट टेक, जेपी इंफ्रा और आईएफसीआई 10-5.3 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में शिल्पी केबल, न्यूक्लियस सॉफ्ट, आरएस सॉफ्ट, क्यूपिड और एलेंबिक फार्मा 4.9-2.7 फीसदी तक लुढ़के हैं।

Leave a reply