top header advertisement
Home - जरा हटके << माइनस 0 डिग्री टेम्प्रेचर से भी नीचे जमा देने वाली ठण्ड में कपल ने रचाई शादी

माइनस 0 डिग्री टेम्प्रेचर से भी नीचे जमा देने वाली ठण्ड में कपल ने रचाई शादी


शादियां तो हम सबने कई देखी हैं, लेकिन इनमें से कुछ हमारे दिलोगिमाग में हमेशा के लिए बस जाती हैं. कुछ कपल भी ऐसे होते हैं, जो अपनी शादी को खास बनाना चाहते हैं और अपनी चाहत को पूरा करने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. हाल ही में एक ऐसी ही शादी विश्व के सबसे ठंडे क्षेत्र अंटार्कटिक में देखने को मिली, जो इस समय चर्चा के केंद्र में है. इस कपल ने जमा देने वाली ठंड को मात देते हुए शादी रचाई. इस अवसर पर दुल्हन ने जो जोड़ा पहना था वह भी खास था, जो किसी बड़े शो रूम से नहीं खरीदा गया था बल्टेंकि उसके लिए भी खास तरकीब लगाई गई और बेहद कम खर्च में ही उसे तैयार कर लिया गया. अंगूठी भी कुछ इसी तरह से बनाई गई. आइए जानते हैं कि इस आकर्षक शादी में क्या-क्या हुआ...

अंटार्कटिका में सामान्य जीवन बिताना संभव नहीं है. वहां की आबादी भी बेहद कम है, जो लगभग 5 हजार के आसपास मानी जाती है. ये लोग भी वहां स्थायी रूप से रहने के लिए नहीं गए हैं, बल्कि रिसर्च कर रहे हैं और वह उसके लिए विशेष साजोसामान से लैस हैं. यहां अलग-अलग देशों की रिसर्च टीमें हैं. इनके साथ ही वहीं कुछ गाइड भी काम करते हैं. इन्ही में से हैं जूली बॉम और टॉम सिलवेस्टर. दोनों 10 साल से साथ काम कर रहे हैं. इसी दौरान उनका प्यार परवान चढ़े. सगाई के तीन साल बाद दोनों ने शादी का फैसला किया. 

शादी का जोड़ा भी अनूठा...
जूली बॉम और टॉम सिलवेस्टर ने ब्रिटिश अंटार्कटिक इलाके में बेहद कम तापमान में शादी रचाई. शादी के समय वहां का तापमान शून्य से भी कम था. माना जा रहा है कि ब्रिटिश अंटार्कटिक टेरिटरी (बीएटी) में शादी करने वाला यह पहला कपल है. शादी के लिए दुल्हन ने नारंगी रंग का जोड़ा पहना वह भी बेहद खास था, क्योंकि उसे एक पुराने टेंट से काटकर बनाया गया था.

रिसर्च स्टेशन पर ही बनाई अंगूठी
शादी के लिए सिल्वेस्टर ने रिसर्च स्टेशन पर ही मशीन से पीतल की अंगूठियां बनाईं थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जूली और टॉम पहली बार वेल्स में मिले थे. उनकी तीन साल पहले सगाई हुई थी. शादी के समय कपल के लगभग 18 सहयोगी कर्मचारी भी मौजूद थे. यह सभी ब्रिटिश अंटार्कटिक सर्वे के सबसे बड़े रिसर्च स्टेशन पर काम करते हैं.

केकैल 9 की खबर के अनुसार, 34 साल की टॉम सिलवेस्टर ने कहा, “पिछले 10 सालों से मैं और टॉम एक साथ काम कर रहे हैं और दुनिया घूम रहे हैं.” 

द टेलीग्राफ को अपनी शादी के बारे में बताते हुए जूली ने कहा, 'अंटार्कटिका में शादी करना एक अनोखा अहसास है. इसके लिए इससे बेहतर जगह नहीं हो सकती.'

यह कपल उत्तरी भारत, नेपाल, पेरू, एक्वाडोर, उज्बेकिस्तान, बोर्नियो, कंबोडिया, लाओस, मंगोलिया, किर्गिस्तान,  और वियतनाम में खोज अभियान दल के रूप में काम कर चुका है.

Leave a reply