निफ्टी 9850 के ऊपर, सेंसेक्स 100 अंक मजबूत
कल की तेज गिरावट के बाद आज घरेलू बाजारों ने अच्छी शुरुआत की है। निफ्टी 9850 के पार निकल गया है, जबकि सेंसेक्स में 100 अंकों की मजबूती दिखी है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक मजबूत हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा है।
फार्मा, बैंकिंग, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी आई है। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 1.5 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.8 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.6 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.5 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई के कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.5 फीसदी, पावर इंडेक्स में 0.4 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी दिख रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 106 अंक यानि 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 31,817 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 29 अंक यानि 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 9,856 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी बढ़कर 24,095 के स्तर पर पहुंच गया है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में अरविंदो फार्मा, आईटीसी, ल्यूपिन, एचसीएल टेक, हिंडाल्को, एनटीपीसी, सन फार्मा और बीएचईएल 4.8-1 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, एचयूएल, ओएनजीसी, बजाज ऑटो, एसीसी, एचडीएफसी और एलएंडटी 1.2-0.2 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में अशोक लेलैंड, बैंक ऑफ इंडिया, एनएलसी इंडिया, सीजी कंज्यूमर और इंडियन बैंक 1.5-1.3 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में जयप्रकाश एसोसिएट्स, स्टरलाइट टेक, जेपी इंफ्रा, केईसी इंटरनेशनल और जीई पावर 6.2-4.2 फीसदी तक उछले हैं।
हालांकि मिडकैप शेयरों में रिलायंस कैपिटल, क्रिसिल, हैवेल्स इंडिया, बेयर क्रॉप और टाटा पावर 2.3-0.3 फीसदी तक लुढ़के हैं। स्मॉलकैप शेयरों में शिल्पी केबल, एमएसआर इंडिया, वीडियोकॉन, सासकेन टेक और पायोनियर डिस्टिलिरीज 5-2.6 फीसदी तक टूटे हैं।