top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << प्रदेश में फसल गिरदावरी के लिए बना मोबाइल एप

प्रदेश में फसल गिरदावरी के लिए बना मोबाइल एप


 

मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण का शुभारंभ 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज 17 जुलाई को समन्वय भवन में सुबह 10 बजे फसल गिरदावरी के मोबाइल एप संचालन के लिये मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। यह एप खेती-किसानी के क्षेत्र में सूचना प्रौद्योगिकी के बेहतर इस्तेमाल में महत्वपूर्ण साबित होगा। साथ ही, किसानों को फसल बीमा का फायदा पहुँचाने, प्राकृतिक आपदा की स्थिति में नुकसान की भरपाई ओर बैंक ऋण लेने में मददगार होगा।

उल्लेखनीय है कि फसल गिरदावरी प्रति वर्ष की जाने वाली एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जो वर्ष में दो बार खरीफ एवं रबी सीजन की बुवाई के बाद की जाती है तथा भू-अभिलेखों में दर्ज की जाती है। इसके माध्यम से किसानों को फसलों की बोवाई, वृक्षारोपण आदि जानकारी मोबाइल पर उपलब्ध होगी। इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से पटवारियों को उनके गाँव के सभी भू-स्वामियों के सभी खसरों की जानकारी प्राप्त हो सकेगी तथा उनके द्वारा कृषक से संपर्क कर लगाई गई फसल की जानकारी गाँव से ही भरी जा सकेगी।

बिन्दु सुनील

Leave a reply