निफ्टी 9900 के आसपास, सेंसेक्स 50 अंक मजबूत
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू बाजारों में बढ़त के साथ शुरुआत देखने को मिल रही है। निफ्टी 9900 के आसपास टिका हुआ है, जबकि सेंसेक्स 70 अंकों तक मजबूत हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी और बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
आईटी, ऑटो, मेटल, फार्मा, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी तक बढ़कर 23,980 के ऊपर कारोबार कर रहा है। हालांकि एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 55 अंक यानि 0.2 फीसदी तक बढ़कर 32,076 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 18 अंक यानि 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 9,904 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में विप्रो, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, ओएनजीसी, जी एंटरटेनमेंट और अदानी पोर्ट्स 2.3-1.25 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में गेल, आईटीसी, अरविंदो फार्मा, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक और डॉ रेड्डीज 1.8-0.2 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में आदित्य बिड़ला फैशन, यूनाइटेड ब्रुअरीज, एल्केम लैब, जिंदल स्टील और कैस्ट्रॉल 1.7-1 फीसदी तक बढ़े हैं। स्मॉलकैप शेयरों में भंसाली इंजीनियरिंग, ग्लोबल ऑफशोर, ईएनआईएल, नवनीत और मास्टेक 8.9-4.3 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।