दिव्यांग कलाकार बच्चों द्वारा मुंबई में सांस्कृतिक प्रतिभाओं का प्रदर्शन
प्रदेश के दिव्यांग कलाकार बच्चों ने मुंबई में इंटरनेशनल परफार्मिंग आर्टस फेस्टिवल संस्था के तत्वावधान में आयोजित हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के स्थापना दिवस समारोह में उत्कृष्ट सांस्कृतिक विधाओं का प्रदर्शन किया। इन प्रस्तुतियों के फलस्वरूप संस्था ने ग्वालियर के मास्टर अंकुर पंडित को नृत्य एवं जबलपुर के मास्टर सूरज रजक को बांसुरी वादन के लिये 10-10 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया।
उल्लेखनीय है कि भोपाल में रवीन्द्र भवन में संस्कृति विभाग, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग तथा इंटरनेशनल परफार्मिंग आर्टस फेस्टिवल संस्था के संयुक्त तत्वावधान में 15 जून, 2017 से पांच दिवसीय समर्थ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांग कलाकार बच्चों का राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के लिये चयन किया गया। चयनित बच्चों ने 19 जून 2017 को भारत भवन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी थीं। तत्पश्चात इन्हें राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुतिकरण का अवसर मिला।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के दिव्यांग कलाकार बच्चों में आत्मविश्वास विकसित करना रहा है। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की जा रही है।
केके जोशी