top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 40 अंक कमजोर, निफ्टी 9880 के करीब

सेंसेक्स 40 अंक कमजोर, निफ्टी 9880 के करीब


 

रिकॉर्ड स्तरों को छूने के बाद घरेलू बाजारों में बिकवाली हावी होती नजर आ रही है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.15 फीसदी तक की गिरावट दिख रही है। गिरावट के इस माहौल में निफ्टी 9880 के आसपास है, जबकि सेंसेक्स 50 अंकों तक कमजोर हुआ है। आज निफ्टी पहली बार 9900 को पार करने में कामयाब रहा है, जबकि सेंसेक्स 32100 के ऊपर तक पहुंचा था। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में नरमी का रुख है।

लगभग सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में ही नजर आ रहे हैं। पीएसयू बैंक, ऑटो और एफएमसीजी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली हावी है। बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी गिरकर 23,845 के स्तर पर आ गया है। हालांकि फार्मा शेयरों में थोड़ी खरीदारी आई है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 40 अंक यानि 0.15 फीसदी तक गिरकर 31,997 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 16 अंक यानि 0.15 फीसदी तक कमजोर होकर 9,876 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में अरविंदो फार्मा, सन फार्मा, इंफोसिस, बीपीसीएल, डॉ रेड्डीज, सिप्ला, कोटक महिंद्रा और एचयूएल 3.5-0.6 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टीसीएस, आईटीसी, एचडीएफसी, जी एंटरटेनमेंट, टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक 2.5-0.4 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप शेयरों में सेंट्रल बैंक, केनरा बैंक, इमामी, एम्फैसिस और एल्केम लैब 1.5-0.8 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में बायोकॉन, टोरेंट फार्मा, एमआरपीएल, मैरिको और 3एम इंडिया 8.7-1.1 फीसदी तक बढ़े हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में लिप्सा जेम्स, रुबी मिल्स, स्पाइसजेट, टेक्समैको इंफ्रा और सासकेन टेक 5-2.7 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में एचबीएल पावर, प्राज इंडस्ट्रीज, जुबिलैंट इंडस्ट्रीज, बैंको प्रोडक्ट्स और शिल्पी केबल 8-5 फीसदी तक उछले हैं।

Leave a reply