top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << स्कूलों में 17 जुलाई से शैक्षणिक रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण

स्कूलों में 17 जुलाई से शैक्षणिक रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण


 

प्रदेश के स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों में शैक्षणिक पाठ को रुचिकर ढंग से प्रस्तुत करने के लिये स्कूल शिक्षा विभाग 17 जुलाई से 4 रेडियो कार्यक्रम की शुरूआत कर रहा है। बच्चे इन रेडियो कार्यक्रम को सुन सकें, इसके लिये राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला परियोजना समन्वयकों को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। कक्षा-1 और 2 के विद्यार्थियों के लिये अंग्रेजी भाषा सिखाने का कार्यक्रम इंग्लिश इज फन लेवल-I पूरे प्रदेश में दोपहर 12 से 12.30 बजे के दौरान प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार आकाशवाणी के सभी केन्द्र से प्रसारित किया जायेगा। इंग्लिश इज फन लेवल-II कक्षा-3 से 5 के विद्यार्थियों के लिये दोपहर 12.30 से दोपहर एक बजे तक प्रत्येक सोमवार से बुधवार तक प्रसारित किया जायेगा।

कक्षा-4 एवं 5 के विद्यार्थियों के लिये गणित, विज्ञान एवं पर्यावरण अध्ययन विषयों की अवधारणा को समझाने के लिये झिलमिल कार्यक्रम प्रसारित किया जायेगा। यह कार्यक्रम दोपहर 12.30 से दोपहर एक बजे के दौरान प्रत्येक गुरुवार और शुक्रवार को प्रसारित होगा। इसी तरह का एक और रेडियो कार्यक्रम कक्षा-6 से 8 के विद्यार्थियों के लिये 'मीना की दुनिया' यूनिसेफ संस्था के सहयोग से प्रसारित किया जायेगा। कार्यक्रम का प्रसारण दोपहर 2.45 से 3 बजे के दौरान सोमवार से शुक्रवार तक प्रसारित होगा। इस रेडियो कार्यक्रम की मुख्य पात्र मीना अपने हमउम्र बच्चों की एक सच्ची दोस्त के रूप में गढ़ी गयी किरदार है। कार्यक्रम में मीना एक जागरूक लड़की है, जो समाज में बच्चों का नेतृत्व करती है। मीना समाज को बाल अधिकारों के प्रति भी जागरूक करती है। इन रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण अवकाश के दिनों को छोड़कर नियत दिनों में सुनाया जायेगा।

मुकेश मोदी

Leave a reply