top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मेधावी विद्यार्थी योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये : मुख्यमंत्री श्री चौहान

मेधावी विद्यार्थी योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये : मुख्यमंत्री श्री चौहान


योजना से दस हजार से अधिक मेधावी लाभान्वित  

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना की जानकारी का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाये। सभी पात्र विद्यार्थियों तक योजना की जानकारी पहुँचे। श्री चौहान तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दीपक जोशी भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने योजना की प्रगति की जानकारी ली। समीक्षा में बताया गया कि योजना के तहत 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों को शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश मिल गया है। उनकी फीस राज्य सरकार भरवायेगी। करीब 11 हजार विद्यार्थियों ने योजना के तहत पंजीयन करवा लिया है। योजना वेबसाइट पर 24 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने विजिट किया है। पंजीयन कार्य निंरतर जारी है। ऐसे पात्र विद्यार्थी जिन्होंने शिक्षण संस्थाओं में फीस जमा करा दी है, उनकी फीस की प्रतिपूर्ति सरकार द्वारा की जा रही है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्लोबल स्किल पार्क निर्माण कार्य की प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाना है। श्री चौहान ने आई.टी.आई. चलो अभियान की भी जानकारी ली। उनको बताया गया कि अभियान के दौरान लक्ष्य से अधिक विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। अभियान के दौरान 5 लाख 40 हजार छात्र-छात्राओं ने संस्थान में प्रवेश ले लिया है। जबकि लक्ष्य 5 लाख का ही था।

मुख्यमंत्री को बताया गया कि मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में पंजीयन तेजी के साथ हो रहा है। अभी तक भोपाल पंजीयन में अग्रणी है। इसके बाद देवास, इंदौर और बालाघाट जिले हैं। पंजीयन निरंतर जारी है। इस अवसर पर बताया कि आगर मालवा में 95, अलीराजपुर में 12, अनूपपुर में 47, अशोक नगर में 93, बड़वानी में 138, बालाघाट में 436, बैतूल में 196, भिंड में 97, भोपाल में 681, बुरहानपुर में 187, छतरपुर में 152, छिंदवाड़ा में 234, दमोह में 254, दतिया में 50, देवास में 614, धार में 207, डिंडोरी में 38, गुना में 168, ग्वालियर में 280, हरदा में 73, होशंगाबाद में 286, इंदौर में 571, जबलपुर में 377, झाबुआ में 69, कटनी में 133, खंडवा में 475, खरगोन में 324, मंडला में 64, मंदसौर में 455, मुरैना में 119, नरसिंहपुर में 284, नीचम में 193, पन्ना में 71, रायसेन में 231, राजगढ़ में 262, रतलाम में 101, रीवा में 267, सागर में 296, सतना में 284, सीहोर में 411, सिवनी में 133, शहडोल में 111, शाजापुर में 215, श्योपुर में 27, शिवपुरी में 77, सीधी में 89, सिंगरौली में 35, टीकमगढ़ में 124, उज्जैन में 427, उमरिया में 80 और विदिशा में 225 मेधावी विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाया है।

बैठक में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री अशोक बर्णवाल, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा एवं कौशल उन्नयन श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के सचिव श्री हरिरंजन राव भी उपस्थित थे।

Leave a reply