बड़े-बड़े जिमानॉस्ट भी इस बच्चे की बॉडी देख रह जाऐं हैरान
इस भाग दौड़भर जिंदगी में हर कोई खुद को चुस्त और दुरुस्त रखना चाहता है। कई लोग अपनी बॉडी को लेकर खाने-पीने के साथ-साथ नियमित रूप से व्यायाम भी करते है। कई सालों के इंतजार करने के बाद कुछ लोग ही सिक्स पैक ऐब्स या एट पैक एब्स हासिल कर पाते है। लेकिन आज आपको एक ऐसे बच्चे के बारे में बताने जा रहे है जिसे देखकर बडे-बडे बॉडी बिल्डर्स दंग रहे जाएंगे। जी हां, हम बात कर रहे है चीन के एक साढ़े 7 साल के जिम्नास्ट चेन यी की। इस बच्चे के एट पैक ऐब्स देखकर बड़े-बड़े बॉडी बिल्डर्स हैरान है।
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इतनी कम उम्र में ही चेन के नाम कई उपलब्धियां दर्ज हैं। अभी हाल ही में एक हांग्जो में हुए एक जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में चेन ने 6 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीते।
पीपल्स डेली चाइना ने फेसबुक पर इस बच्चे की तस्वीर पोस्ट की है, जो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। चार दिन के भीतर ही इस फोटो को लगभग 40 हजार लोगों ने लाइक किया, वहीं, 800 के करीब लोग इसे शेयर कर चुके हैं। इस फोटो पर कमेंट करने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।
चेन जब सिर्फ 5 साल का था, तब से ही उसकी ट्रेनिंग एक पेशेवर जिम्नास्ट की तरह हो रही है। चेन जब केजी में ही पढ़ता था तभी उसके साहस और फुर्ती देखकर उसे जिम्नास्टिक के लिए चुना गया था। चेन के कोच ने बताया कि वह पढ़ाई के साथ-साथ अपनी ट्रेनिंग पर खासतौर से ध्यान रखता है।