सेंसेक्स 25 अंक कमजोर, निफ्टी 9665 के आसपास
शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में हल्की गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट नजर आ रही है। निफ्टी 9665 के आसपास है, जबकि सेंसेक्स 31350 के करीब है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती का माहौल है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स की चाल सपाट है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.1 फीसदी की बढ़त दिख रही है।
आईटी और प्राइवेट बैंक शेयरों में थोड़ा दबाव नजर आ रहा है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि फार्मा, पीएसयू बैंक और पावर शेयरों में खरीदारी आई है। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 0.9 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 25 अंकों की गिरावट के साथ 31,345 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 8 अंक गिरकर 9,666.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में ल्यूपिन, डॉ रेड्डीज, बीपीसीएल, भारती एयरटेल, सिप्ला और महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.2-0.5 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारती इंफ्राटेल, एशियन पेंट्स, आईटीसी, बीएचईएल और टाटा मोटर्स 1.1-0.6 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में वीडियोकॉन, पीरामल एंटरप्राइजेज, भारत फोर्ज, ग्लेनमार्क और बैंक ऑफ इंडिया 5-1 फीसदी तक उछले हैं। स्मॉलकैप शेयरों में एसएमएम फार्मा, जेबीएम ऑटो, मैक्लॉयड, जयश्री टी और पंजाब एंड सिंध बैंक 13.5-5.2 फीसदी तक उछले हैं।
हालांकि मिडकैप शेयरों में नाल्को, ब्रिटानिया, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, पीएंडजी और पीडिलाइट इंडस्ट्रीज 1.1-0.8 फीसदी तक कमजोर हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में इऑन एक्सचेंज, मैक्नली भारत, सुपरहाउस, गणेश हाउसिंग और मल्टीबेस इंडिया 3-2.4 फीसदी तक लुढ़के हैं।