1 जुलाई को हुआ बेटी का जन्म इसलिए नाम रख दिया जीएटी
बैकुंठपुर। देश में जीएसटी लागू होने वाले दिन बस्ती गांव में जन्म लेने वाली बच्ची का नाम उसकी माता-पिता ने जीएसटी रख दिया है। जीएसटी के पिता जगदीश प्रसाद का कहना है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधी रात को जीएसटी लागू किया था। उसी दिन सुबह 8 बजे मेरी बेटी का जन्म हुआ। इसी को लेकर हमने यह सोचा कि बेटी का नाम देश में हुए इस सबसे बड़े बदलाव जीएसटी पर रखा जाए। जगदीश का कहना है कि बच्ची का नाम इस बात याद दिलाएगा कि उसका जन्म कितने महत्वपूर्ण दिन हुआ था।
राजस्थान में भी बच्ची का नाम जीएसटी
राजस्थान के पाली में 30 जून और 1 जुलाई की मध्यरात्रि बारह बजे एक महिला ने जुड़वा बच्चों एक बेटी और बेटे को जन्म दिया था। इसके बाद उनके पिता जसराज ने बेटी का नाम जीएसटी रख दिया। उनका कहना है कि यह बच्ची का घरेलू नाम रहेगा। इसके बाद जन्म समय के अनुसार दूसरा नाम रखा जाएगा।