सेंसेक्स 55 अंक मजबूत, निफ्टी 9650 के करीब
शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में मामूली बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 31300 को पार करने की कोशिश कर रहा है, जबकि निफ्टी 9650 के आसपास है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक उछला है।
बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 23,410 के स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस और पावर शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 55 अंक यानि 0.2 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 31,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 12 अंक बढ़कर 9,650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में ल्यूपिन, बैंक ऑफ बड़ौदा, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स डीवीआर, एसबीआई और हीरो मोटो 2.1-0.8 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में बजाज ऑटो, एनटीपीसी, ओएनजीसी, एचयूएल और एक्सिस बैंक 1.25-0.6 फीसदी तक लुढ़के हैं।
मिडकैप शेयरों में वीडियोकॉन, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक और जयप्रकाश एसोसिएट्स 4.8-1.9 फीसदी तक बढ़े हैं। स्मॉलकैप शेयरों में कैप्लिन लैब्स, जेबीएम ऑटो, जेपी इंफ्रा, वेंकीज और गायत्री प्रोजेक्ट्स 8.9-6.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।